जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद गढ़वाल राइफल्स के जांबाज सूरज सिंह तोपाल को शनिवार को नम आंखों से विदाई दी गई। गमगीन माहौल में कर्णप्रयाग के अलकनंदा व पिंडर नदी के संगम तट पर सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद के गांव पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जम्मू-कश्मीर के पंपोर से सटे संबूरा पुलवामा में गुरुवार की रात्रि आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में चमोली के कर्णप्रयाग कपीरीपट्टी स्थित फलोटा गांव का 26 वर्षीय सैनिक सूरज सिंह शहीद हो गया था। शहीद सैनिक का शव सेना के विशेष वाहन से शनिवार सुबह आठ बजे फलोटा गांव पहुंचा।