अंतरराष्ट्रीय समारोह के लिए एमएएनयूयू की तीन फिल्मों का चयन

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 13 Feb 2023 , 22:42:02 PM
  • Share With



 मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) द्वारा निर्मित तीन फिल्मों को दो प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए चुना गया है।
आईएमसी के निदेशक रिजवान अहमद के अनुसार, लघु फिल्म ‘अरिस्टोटल’ को पाइनवुड फिल्म स्टूडियो, आइवर, बकिंघमशायर और दो अन्य वृत्तचित्र फिल्मों ‘एनर्जी फ्रॉम वेस्ट’ और ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ द्वारा लिफ्ट-ऑफ ग्लोबल नेटवर्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी, यूजीसी) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 14वें प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में मार्च 2023 के दौरान आयोजित होने वाले पुरस्कार-सह-स्क्रीनिंग समारोह के दौरान दोनों वृत्तचित्रों को प्रदर्शित किया जायेगा।
‘अरस्तू’ महान ग्रीक दार्शनिक अरस्तू के जीवन पर मीडिया सेंटर के निर्माता एमडी आमिर बद्र की एक लघु जीवनी फिल्म है, जो मूल रूप से एमएएनयूयू की ज्ञान श्रृंखला के तहत उर्दू भाषा में निर्मित है।
इस चयन से पहले, ‘अरस्तू’ को कई फिल्म समारोहों में व्यापक रूप से सराहा गया है और यह इसका पांचवां चयन है। जबकि ओबैदुल्ला रेहान, कैमरापर्सन आईएमसी द्वारा निर्देशित ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ भी कई समारोहों में दिखाई गयी है। केंद्र के सहायक प्रोड्यूसर एम मोहम्मद गौस द्वारा निर्देशित ‘एनर्जी फ्रॉम वेस्ट’ एक पुरस्कृत वृत्तचित्र है।
कुलपति प्रो सैयद ऐनुल हसन ने आईएमसी टीम को बधाई दी और कहा कि हमारा ध्यान अकादमिक सामग्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने पर है और केंद्र ने इस प्रयास का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान