अक्षय ने तोड़ा 8 घंटे काम करने का नियम

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 22 Sep 2020 , 18:37:47 PM
  • Share With



बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग समय के भीतर ही खत्म कर देते हैं अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम कि शूटिंग इस समय स्कॉटलैंड में चल रही है इस शूटिंग में अक्षय ने  18 साल पुराना नियम तोड़ दिया है स्कॉटलैंड में शूटिंग के लिए गई पूरी कास्ट को 14 दिन के क्वारिंटाइन पे रखा गया जिसके बाद शूटिंग शुरू की गई ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर का बजट गड़बड़ ना हो इसलिए अक्षय ने अपना 18 साल पुराना नियम तोड़ दिया अक्षय ने नियम बनाया था कि वे 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे आपको बता दें कि अक्षय अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सिक्योर है इसी के चलते मैं अपना सारा काम समय के अनुसार ही करते हैं अक्षय ने अपने शिफ्ट को डबल कर दिया है जिससे प्रड्यूसर का पैसा भी बच जाता है ऐसे में प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का कहना है कि अक्षय एक बहुत अच्छे अंतर है जिनके साथ काम करके मेरा सौभाग्य है की अक्षय के साथ में काम कर रहा हूं अक्षय हमेशा पूरी यूनिट की सेफ्टी के बारे में जरूर सोचते हैं उनके शूटिंग शेड्यूल और प्रदूषण की परेशानी तक हर चीज का ध्यान में रखते हैं अक्षय सर 18 सालों में पहली बार डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं और इस घोषणा से हम उत्साहित भी हैं उनके अंदर काम का अनुशासन और समय खिले इज्जत देख कर मानो सेट पर मौजूद सभी लोगों को एनर्जी मिल रही हो।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान