अखिलेश के लिये मुलायम ने करहल में की वोट की अपील

Swati verma | Public asia
Updated: 17 Feb 2022 , 18:36:03 PM
  • Share With



मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये वोट की अपील करने उनके पिता एवं पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव गुरूवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा पहुंचे और किसानो,नौजवानो एवं व्यापारियों को देश के विकास के लिये मजबूत स्तंभ करार दिया।

मुलायम ने यहां भारी जनसैलाब के बीच चुनावी सभा में कहा कि “सपा की नीतियां हैं कि किसानों को प्राथमिकता दी जाए, खाद बीज और सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए। पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी। व्यापारियों को भी सुविधा दी जाए ताकि वह किसानों की पैदावार खरीदे। लाखों नौजवानों को नौकरी-रोजगार दिलाने की जरूरत है। किसान नौजवान और व्यापारी ये तीन मिलकर ही देश को मजबूत बनाएंगे।”

मुलायम सिंह यादव का पूरा भाषण किसानों, व्यापारियों और नौजवानों पर केंद्रित रहा। उन्होंने कई बार दोहराया कि सपा सरकार इनके लिए काम करेगी, क्योंकि इनकी खुशहाली से ही देश मजबूत होगा। जनता को आभार जताते हुए मुलायम अपने भाषण को खत्म करने की ओर बढ़ने लगे तो पास में ही खड़े सांसद धर्मेंद्र यादव ने पर्ची पकड़ाते हुए उनके कान में कहा, वोट मांगिए। यह सुनकर खुद मुलायम और आसपास खड़े सभी लोग हंसने लगे। हालांकि, मुलायम सिंह एक पल के लिए करहल के प्रत्याशी और अपने बेटे अखिलेश का नाम भी भूल गए और कहा कि जो भी यहां उम्मीदवार हैं, उन्हें जिता देना।

इस मौके पर अखिलेश ने भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर निशाना साधते हुये कहा “ विरोधी के पास वोट नहीं है। वह सब दलों में घूम कर आया है और अब शायद सपा से नजदीकियां बढाना चाहता है। संबंध बनाने में करहल में आया है। जब आपके पास आयें चारपाई बिछा देना और पूछना वादों का कया हुआ। दिल्ली के मंत्री है तो इन्होने पिछडो दलितों के सम्मान के लिये क्या किया। सपा सरकार आने पर जातीय जनगणना करायेंगे और सम्मान दिलायेंगे।”

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बगैर उन पर कटाक्ष करते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के एक नेता की जनसभा में कुर्सियां खाली थी और जब उन्होने मुलायम के आने की खबर सुनी तो सभा छोड़ कर हेलीकाप्टर से उड़ गये। उन्होने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के बूथों पर सन्नाटा मिलेगा, वहां बस भूत मिलेंगे।”

उन्होने कहा कि भाजपा झूठों की पार्टी है। छोटा नेता छोटा झूठ, बड़ा नेता बड़ा झूठा और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं। इस बार युवाओं को रोजगार, किसानों के मान सम्मान की लड़ाई है। सपा के खिलाफ षड़यंत्र और साजिशें की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों को इससे बचके रहना है। करहल से वे खुद चुनाव लड़ रहे हैं। करहल की जनता उन्हें रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजेगी। जीत हो चुकी है बस सावधान रहना है। भाजपा के लोग कोई भी साजिश कर सकते हैं, षड़यंत्र कर सकते हैं। चुनाव में उनके साथ कोई नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा से बड़ा झूठ कोई पार्टी नहीं बोलती। झांसा देती है। झगड़ा कराती है। इसलिए भाजपा को अपना नाम बदलना चाहिए। इनको भारतीय झगड़ा पार्टी नाम रख लेना चाहिए। जनता उनका समर्थन नहीं कर रही है, इसलिए सहानुभूति लेने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने विधानसभा में कहा कि कोई आतंकवादी आए हैं पुड़िया रख गए हैं। लेकिन जांच में लकड़ी का बुरादा निकला। साजिशों से बचके रहना।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान