अगले साल की ईद पर होगा सलमान खान का धमाका

अनिल बेदाग | पब्लिक एशिया
Updated: 17 Feb 2024 , 15:14:29 PM
  • Share With



सलमान खान का ईद से खास रिश्ता है, जो भावनाओं से जुड़ा है। हर अच्छी फिल्म वह ईद पर ही लाने की कोशिश करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।
     साल 2025 के लिए सलमान खान ने ईद के मौके पर खुद को बुक कर लिया है। वो साजिद नाडियाडवाला और गजनी फिल्म के निर्देशक ए आर मुर्गदोस संग खुद को जोड़ने जा रहे हैं। अगर टीम बन गई तो बल्ले बल्ले।
    ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का खुलासा हो गया है और ये फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जा सकती है। सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा- सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला के बीच बातचीत चल रही है। जब साजिद ने ए आर मुर्गदोस संग इस प्रोजेक्ट के बारे में डिस्कस किया उस दौरान जो नाम सबसे पहले उनके जेहन में आया वो सलमान खान का ही था। साथ ही जब प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के लिए सलमान से डिस्कस किया तो सलमान ने ये फिल्म करने के लिए झट से हां कर दी।
    फिल्म की और डिटेल्स की बात करें तो इस फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा और ये एक एक्शन फिल्म होगी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू कर दी जाएगी। इस फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि 2024 की गर्मियों में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि ए आर मुर्गदोस साउथ का बड़ा नाम हैं और वे गजनी और हॉलीडे जैसी फिल्में बना चुके हैं। आमिर और अक्षय के बाद अब वे सलमान खान के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। इसके अलावा सलमान खान और करण जौहर भी द बुल नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसकी घोषणा पहले से हो चुकी है।
    दिलचस्प बात यह है कि इससे उन अफवाहों को बल मिला है कि सलमान ने अस्थायी तौर पर 'प्रेम की शादी' नाम की फिल्म में सूरज बड़जात्या के साथ काम करने पर रोक लगा दी है। यहां तक ​​कि आदित्य चोपड़ा ने टाइगर वर्सेस पठान शुरू करने से पहले सलमान और शाहरुख खान को लेकर एक और फिल्म बनाने का फैसला किया है, जो उनका अब तक का सबसे बड़ा सहयोग है। सुपरस्टार को यशराज  प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पूरा साल समर्पित करना था। हालाँकि, अब जब टाइगर बनाम पठान से पहले एक और फिल्म जासूसी ब्रह्मांड में प्रवेश करेगी, तो सलमान के लिए इस साल की शूटिंग विंडो को किसी अन्य फिल्म के लिए आवंटित करना तर्कसंगत लगता है, जो नाडियाडवाला के साथ यह नया प्रोजेक्ट हो सकता है।
    यह फिल्म कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाई जा रही है और इसकी पूरी शूटिंग पुर्तगाल, यूरोप और भारत के कुछ हिस्सों में की जाएगी। सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि नाडियाडवाला और मुर्गदॉस की संबंधित टीमों के साथ उनकी पूरी टीम, हर कोई अपने दृष्टिकोण को आकार देने के लिए उत्साहित है।सलमान की पाइपलाइन में अन्य फिल्मों में टाइगर बनाम पठान, किक 2, दबंग 4, द बुल और प्रेम की शादी शामिल हैं।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान