अनूपपुर में मनरेगा के तहत आज मिला 36,403 मजदूरों को काम

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 17:21:40 PM
  • Share With



अनुपपुर, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की 278 ग्राम पंचायतों में आज 36,403 मजदूरों को काम दिया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना जिले के मजदूरों के लिए मददगार बनी हुई है। जिले में इस योजना के जरिए आज जिले की 278 ग्राम पंचायतों में 3,975 कार्यों पर 3,403 मजदूरों को काम दिया गया। इन कार्यों में आवास योजना के 1,693 कार्य, जलसंरक्षण एवं संवर्धन के 1,518 कार्य और सी.सी. रोड एवं सुदुर सड़क निर्माण के 107 कार्य तथा अन्य प्रकार के 657 कार्य शामिल हैं।
जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों के जरिए जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो में अनूपपुर जनपद में 6,102 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 1,105 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 5,094 श्रमिकों और पुष्पराजगढ़ जनपद में 14,155 श्रमिकों को काम दिया गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान