अपराधिक लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट करें प्रस्तुत:जिलाधिकारी

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Sep 2021 , 19:17:13 PM
  • Share With



जहांगीराबाद। कोतवाली में शासन के निर्देशानुसार माह के द्वितीय शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया गया। थाना दिवस में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने उपस्थित होकर फरियादियों की फरियाद सुनी। दोनों अधिकारियों के समक्ष कुल पांच शिकायतें आई जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने अपराधिक लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश भी दिए।
    जहांगीराबाद कोतवाली में थाना दिवस पर फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में अधिकारियों के सामने रखा। कोतवाली में आई 5 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर किया गया।  जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि गरीबों के पट्टे आदि की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई करें। उन्होने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हलका सिपाही आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें। साथ ही टीम बनाकर प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें। डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतो का निर्धारित समय में निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एवं सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कोतवाली में अपराध रजिस्टर एवं असलहा रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा अपराधिक छवि वालों को चिन्हित करते हुए असलहा लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट लगाने का कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज अनुराग भदौरिया, दिल्ली गेट चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह समेत हलका इंचार्ज व तहसील के समस्त लेखपाल मौजूद रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान