अपर पुलिस महानिदेशक का दौरा

प्रदीप पण्डित बुलंदशहर | विशेष संवाददाता
Updated: 20 Sep 2020 , 00:30:44 AM
  • Share With



मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने क्राइम कंट्रोल को लेकर आज जनपद के कोतवाली देहात व सलेमपुर थाने का दौरा किया और बताया कि क्राइम कंट्रोल पुलिस की पहली प्राथमिकता है हर हाल में क्राइम को कंट्रोल करना है और अपराधियों को  अपराधिक घटना करने से पहले ही कानून के शिंकजे में लेना है ।
वीओ बुलंदशहर में आज दूसरे दिन मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी सीओ एडिशनल एसपी और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर मीटिंग की उनको अपराध पर कैसे नियंत्रण किया जाए इसके बारे में जानकारी ली साथ ही अपराध की समीक्षा भी की अपर पुलिस महानिदेशक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमियां हैं उनको सुधारने के निर्देश दिए गए हैं टॉप टेन अपराधी, वांछित अपराधी साथ ही गुणवत्ता पूर्ण विवेचना आदि पर जोर देने के निर्देश दिए गए है।
 उन्होंने कहा अपराध नियंत्रण करना जरूरी है तो  अभिलेखों का रखरखाव भी जरूरी है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान