अब जनता देगी जवाब, विपक्ष का असेंबली छोड़कर जाने से इनकार

pam | public asia
Updated: 03 Apr 2022 , 14:58:40 PM
  • Share With



इस्‍लामाबाद (आनलाइन डेस्‍क)। पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष के लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को नेशनल असेंबली के डिप्‍टी स्‍पीकर द्वारा खारिज कर देने के बाद विपक्ष गुस्‍साया हुआ है। विपक्ष ने इमरान खान को गद्दार बताया है। पीपीपी अध्‍यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान देश का विश्‍वास पूरी तरह से खो चुके थे। इसलिए ही उन्‍होंने इस तरह का गैर संवैधानिक कदम उठाया। उन्‍होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट उन्‍हें बताएगा कि वो गलत है। 


सुप्रीम कोर्ट जाएगा विपक्ष 

पीपीपी ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएगा। दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को खुद आज जो कुछ हुआ उस पर दखल देते हुए इमरान खान को सरकार से बेदखल करना चाहिए। यदि अभी ऐसा नहीं हुआ तो फिर देश के हालात बेहद खराब हो जाएंगे। विपक्ष का कहना है कि वो जब तक नेशनल असेंबली से बाहर नहीं जाएगा जब तक उन्‍हें अपना हक नहीं मिल जाता है। विपक्ष साफ कर चुका है कि वो न सिर्फ इमरान खान बल्कि स्‍पीकर के खिलाफ भी तब तक धरना देगा जब तक इमरान खान सरकार से बेदखल नहीं हो जाता है। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान