अब फूलबाग में भी होगा कारगिल पार्क की तरह स्मार्ट पार्किंग

आशीष कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Sep 2021 , 14:19:10 PM
  • Share With



कानपुर। मोतीझील कारगिल पार्क के बाद अब फूलबाग में भी स्मार्ट पार्किंग बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कारगिल पार्क में ट्रायल के रूप में बनाई गई स्मार्ट पार्किंग अब सफल हो चुकी है यहां पार्किंग शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था भी शुरू की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी ट्रैफिक के साथ स्मार्ट पार्किंग का निरीक्षण किया।

जहां पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पार्किंग में वाहन खड़ा करने आए वाहन मालिकों से बात–चीत की। पहले पार्किंग से संबंधित वाहन को खड़ा करने से लोगों के मन में डर रहता था लेकिन अब इस व्यवस्था से लोग पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं अब पार्किंग बनने से यह समस्या दूर होती दिख रही है और लोगों के बीच काफी उत्साह दिख रहा है। मोती झील के बाद फूलबाग में भी कवर्ड और अंडर ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था दी जाएगी जिसके लिए 15 दिन तक का समय तय किया गया है लोगों को पूरे शहर में लोगो को पार्किंग के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। इस दिशा में पुलिस जनता के सहयोग के साथ उनकी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्ण व्यवस्था में लगी हुई है। जल्द ही ऑनलाइन टिकट, टोल व शुल्क प्रक्रिया की व्यवस्था की जाएगी। इसी दौरान डीसीपी ट्रेफिक बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति भी उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा-  स्मार्ट चौराहों के बाद लोगों का स्मार्ट पार्किंग के लिए भी पूरा सहयोग मिल रहा है कारगिल पार्क में स्मार्ट पार्किंग का प्रयोग सफल रहा उसके बाद फूल बाग और पूरे शहर में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान