अभय चौटाला बोले:किसानों की जीत

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 02 Nov 2021 , 15:47:08 PM
  • Share With



मुख्यमंत्री खट्टर इस्तीफा दें : अभय चौटाला

सिरसा। हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने की संभावनाओं के बीच इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस के जरिये पैसे बांटकर वोट खरीदने का काम किया है और दावा किया कि वरना वह और बड़ी मार्जिन से जीतते। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में धनबल का आरोेप लगाते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंंने कहा कि उनकी जीत 30 हजार मतों से होनी थी ,अभय सिंह ने कहा कि सरकार ने बंटवाया है पैसा सारा का सारा। केंडिडेट पैसा थोड़े ही बांट सकता है। सरकारी मशीनरी में पैसा ले जा ले जाकर बांटा गया और पुलिस ने पैसा बंटवाने का काम किया। जगह जगह हमने 15 कंपलेंट्स इस किस्म की हमने दी है, इलेक्शन कमीशन को । इलेक्शन कमीशन ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया। अगर संज्ञान लिया होता तो आज इनकी जमानत जब्त होती। उन्होंने कहा कि मार्जन आठ हजार से ज्यादा का रहेगा। मैं आठ हजार वोटों से जीतूंगा। लेकिन किस तरह से सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। होर्स ट्रेनिंग की गई। पैसा बांटा गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, किसी सीटिंग जज से जांच करवाई जाए ताकि आइंदा से सरकार नंगा नाच न कर सके।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान