अमर शहीद जगदीश वत्स सेवा सदन की घोषणा पूरी करने को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी मिले मुख्यमंत्री से

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 13 Jan 2024 , 14:35:52 PM
  • Share With



रुड़की: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से उनकी पूर्व घोषणा ' हरिद्वार में अमर शहीद जगदीश वत्स सेवा सदन बनाने'को पूरा कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे उनके आवास पर मिला,साथ ही उन्हें 3 फरवरी को डॉ अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने के लिए आमंत्रित भी किया।

संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए अनुशंसा पत्र भेजने का भी आग्रह उनसे किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। इस प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सुयाल , वीरेन्द्र गहलौत  तथा अर्जुन सिंह राणा  भी शामिल रहे। 

          जितेंद्र रघुवंशी ने मुख्यमंत्री धामी से स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी सम्मान पेंशन में वृद्धि किए जाने, पहली पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी को सम्मान पेंशन हस्तांतरित करने,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी की पहली पीढ़ी के साथ एक सहयोगी को भी बस यात्रा में नि: शुल्क यात्रा की सुविधा देने, हरिद्वार व देहरादून के स्वतंत्रता सेनानी सदन के कार्य में गति लाने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों का जीवन परिचय पाठ्यक्रम में शामिल करने, बेरोजगार सेनानी परिवारों के बच्चों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, सेनानी परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए सचिव स्तर की बैठक नियमित अन्तराल में करने तथा सरकार में स्वतंत्रता सेनानी परिषद उपाध्यक्षों की नियुक्ति करने जैसे विषयों पर  मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान