अलविदा जुम्मा पर सतर्क रही पुलिस

मनोज सिंहल | पब्लिक एशिया
Updated: 29 Apr 2022 , 18:50:40 PM
  • Share With




स्याना/ बुलंदशहर  : रमजान माहे में शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के मंतव्य से पुलिस सतर्क रही। मस्जिदों के बाहर पुलिस ड्यूटी करती देखी गई। इससे पूर्व कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने नगर के कोतवाली प्रांगण में धर्म गुरुओं की पीस कमेटी के साथ बैठक की। धर्मस्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या व ध्वनि का स्तर निर्धारित नियमों  के मुताबिक रखने के लिए कहा। कहा कि शासन के नियमों का पालन करना हर व्यक्ति का दायित्व है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सहित सभी धार्मिक स्थलों पर अधिकतम एक ही लाउडस्पीकर लगाना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही ध्वनि का स्तर भी क्रमशः 10 से 75 डेसीबिल अधिकतम रख सकते है। मालूम हो कि स्याना में 1 गुरुद्वारा सहित 62 धार्मिक स्थल हैं। पुलिस हर धार्मिक स्थल पर जाकर नियमों के आलोक में निर्धारित व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर रही है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान