अवैध रूप से क्रोसिंग रिपब्लिक के गोल चक्कर पर बनी दुकानो से लोगो को हो रही मुश्किलें

प्रवीन कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 06 Sep 2021 , 21:24:12 PM
  • Share With



गाजियाबाद।गाज़ियाबाद के थाना विजय नगर के अंतर्गत पड़ने वाली क्रॉसिंग रिपब्लिक गोल चक्कर के पास जीडीए की मिलीभगत से  अवैध रूप से  अस्थाई दुकाने बन रही हैं जिसमे ऐसी दुकाने खोली गई है जोकि नियमो की परवाह नही कर रहे है आपको बता दे कि यहाँ पर खाने-पीने और शराब की दुकान भो शामिल है जोकि कुछ ऐसी दुकाने है जोकि खाने पीने के समान बेच रहे है लेकिन उन दुकानों पर किसी प्रकार की साफ सफाई नही की जाती और खानों पर मखिया खानों पर भिनकती रहती है और बरसात के दिनों में इन दुकानों पर जलभराव होने से बहुत ही गन्दगी हो जाती है और न ही इन दुकानों पर कोरोना गाइड लाइन का भी पालन इन दुकानों पर नही कराया जा रहा है न तो किसी दुकानदार के फेस पर मास्क रहता है और न ही सैनिटाइजर का भी प्रयोग नही किया जाता हैं।

अवैध दुकानों की वजह से आसपास के रास्तों में रहता है जाम।

आपको बता दें कि  इन दुकानों की वजह से चौराहों पर रहता है ओर शराब के ठेके के सामने ओर होटल ,दुकानों की वजह दे वहाँ पर शराबी खुलेआम शराब पीते है जिस वजह से महिलाओं को निकलना भारी हो गया है। 

इन दुकानों के निर्माण में जीडीए ,पुलिस ,प्रसासन की भूमिका संदिग्ध

धड़ल्ले से प्रशासन की धज्जियां उड़ाई जा रही है अब सवाल यह बनता है कि यह दुकाने कोई रात तो रात तो नहीं बनी होंगी क्या इन दुकानों बनवाने में प्रशासन की मिलीभगत देखने को मिलती है हमने इस मामले में जीडीए के जेई से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना  है कि यह मेरे बस का मामला नहीं है और इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।क्या जीडीए के जेई और फूड इंस्पेक्टर ओर पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बनती की वह समय-समय पर जिले में हो रही गतिविधियों पर ध्यान दें पर आए दिन ऐसी घटनाओं को देखते हुए लगता है कि जिला प्रशासन के सारे अधिकारी और कर्मचारी आंख मूंदकर गहरी नींद में सो रहे है




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान