असंगत मुद्दे उठाने की बजाय चीन एलएसी के बाकी मुद्दे हल करे

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 13 Oct 2021 , 20:04:09 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।भारत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा को लेकर चीन की आपत्ति को खारिज कर दिया है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अखंड एवं अविभाज्य भाग है तथा चीन को ऐसे असंगत मुद्दों को उठाने के बजाय वास्तविक नियंत्रण रेखा से जुड़े बाकी मुद्दों को जल्द सुलझाने के कदम उठाने चाहिए।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “हमने चीन के आधिकारिक प्रवक्ता की टिप्पणियों को सुना है। हम ऐसी टिप्पणियों को खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अखंड एवं अविभाज्य हिस्सा है। भारतीय नेता नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश की उसी प्रकार से यात्रा करते हैं जैसे किसी अन्य राज्य की। भारतीय नेताओं की भारत के किसी राज्य की यात्रा पर आपत्ति करने का कोई कारण नहीं हो सकता है और भारतीय लोगों के लिए यह बेतुकी बात है।”


 बागची ने कहा कि भारत चीन सीमाक्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति चीनी पक्ष द्वारा द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन करके यथास्थिति बदलने की एकतरफा कोशिशों के कारण उत्पन्न हुई है। इसलिए हम अपेक्षा करते हैं कि चीनी पक्ष ऐसे असंगत मुद्दों को उठाने के बजाय सभी द्विपक्षीय समझौतों एवं प्रोटोकॉलों का पूर्णत: पालन करते हुए पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बाकी बचे मसलों के जल्द समाधान के लिए काम करे।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान