आंखो में मिर्ची पाउडर मारकर मोबाईल फोन लेकर फरार

आशुतोष गौतम | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 27 Sep 2020 , 22:00:12 PM
  • Share With



करनाल, आशुतोष गौतम। लक्कड मार्किट करनाल में तीन नौजवान युवको ने गुरप्रीत सिंह पुत्र सरदार राजेन्द्र सिंह वासी न्यू प्रेम नगर करनाल की आंखो में मिर्ची पाउडर मारकर उसका मोबाईल फोन लेकर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में थाना शहर में धारा 397-ए,34,201 भा.द.स. दर्ज रजिस्टर किया गया। मुदई ने बताया कि उसने एक मोबाईल फोन ओ.एल.एक्स पर बेचने के लिए विज्ञापन अपलोड कर रखा था। ओ.एल.एक्स से उसका मोबाईल नम्बर लेकर उससे मोबाईल दिखाने के लिए लक्कड मार्किट बुलाया जैसे मोबाईल लेकर पहुचा दो युवक उस स्थान पर मिले व मोबाईल देखने लगे। इसी दौरान तीसरा युवक  आखों में मिर्ची पाउडर डाल कर मोबाईल फोन लेकर मौका से फरार हो गये। मामले की तफ्तीश करते हुए करनाल पुलिस की डिटेक्टिव सैल द्वारा पुरानी अनाज मण्ड़ी से इस सम्बन्ध में तीन आरोपी अंकित पुत्र सुशील कुमार वासी जुण्ड़ला गेट, दीपक उर्फ अण्ड़ा पुत्र राजपाल वासी जुण्ड़ला गेट, 3. रोहित पुत्र भगवान दास वासी जुण्ड़ला गेट को काबू किया गया। आरोपीयान को आज अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड़ हासिल किया गया। रिमाण्ड़ के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों में संलिप्तता के बारे मे पूछताछ की जाएगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान