आंग सान सू की के भाग्य का फैसला अदालत में होगा : लाइंग

टंडन | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Jun 2021 , 19:09:32 PM
  • Share With



ने पी ता 28 जून (वार्ता/स्पूतनिक) म्यांमार की सेना के कमांडर-इन-चीफ एवं स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन कौंसिल के अध्यक्ष मिन आंग लाइंग ने कहा है कि पूर्व स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के भाग्य का फैसला अदालत में किया जायेगा।
श्री लाइंग ने एक साक्षात्कार में कहा , “ मैं न्यायाधीश नहीं हूं। मैं यह नहीं कह सकता कि क्या होगा। उनके साथ क्या करना है, इस पर मैं कोई आदेश नहीं दे सकता। न्यायाधीश इस संबंध में विधिसम्मत विचार करेंगे और वही फैसला भी करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सेना ने गत एक फरवरी को तख्तापलट कर देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था और आंग सान सू की को नजरबंद कर दिया है। तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान