आंतकवादियों को मारने वाले कमांडो संदीप की कुशलता के लिए की गांव में प्रार्थना

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Feb 2022 , 17:09:03 PM
  • Share With



झुंझुनूं। दो गोली लगने से घायल होने के बावजूद तीन आतंकवादियों को ढेर करने वाले राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भड़ौदा खुर्द गांव के वीर सैनिक संदीप झाझड़िया की सलामती के लिए गांव में प्रार्थना की जा रही है।

गांव के युवाओं ने दादा पृथ्वीराज मंदिर में प्रार्थना कर स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री झाझड़ियां अभी श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उनकी स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। परिजनों ने भी उनसे फोन पर बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में शनिवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में गरुड़ स्पेशल फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर संदीप ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए खुद के दो गोली लगने के बाद भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

सेना को जम्मू में पुलवामा के नायरा गांव इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना पर शनिवार को सेना, स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके में तलाश शुरू की। इस दौरान एक घर में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया गया। आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी और इस दौरान ऑपरेशन में शामिल श्री झाझड़िया ने भागते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया लेकिन इस दौरान उन्हें सीने और बाएं हाथ पर दो गोलियां लगीं , जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान