आईएमपीसीएल ने दिया 1.65 करोड़ से अधिक का लाभांश

पब्लिक एशिया ब्यूरो | पब्लिक एशिया
Updated: 08 Feb 2022 , 19:21:01 PM
  • Share With



नयी दिल्ली | केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के दवा कंपनी इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन (आईएमपीसीएल) ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को 1.65 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश दिया है। 

आईएमपीसीएल के प्रबंधक निदेशक मुकेश कुमार ने मंगलवार को यहां आयुष भवन में आयोजित एक समारोह में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को लाभांश के रुप में 1.65 करोड़ का चेक प्रदान किया। समारोह में राज्य मंत्री मंजूपरा महेंद्र भाई भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में आयुर्वेद उत्पादों और औषधियों की मांग में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आयुर्वेद औषधि उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 18 औषधियों का चयन किया गया है। यह निर्यात दक्षिण एशिया के देशों को किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि कंपनी अगले महीने मार्च से पशु आयुर्वेद औषधि का भी उत्पादन शुरू कर देगी। कंपनी फिलहाल विभिन्न रोगों के लिए 656 परंपरागत आयुर्वेदिक, 332 यूनानी और 71 स्वामित्व आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर रही है।

उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा वर्ष 2020-2021 के लाभांश के रूप में आयुष मंत्री को कुल 1,62,64,182 रुपये की राशि सौंपी गई है। इसी तरह उत्तराखंड सरकार के तहत काम करने वाले सरकारी उपक्रम कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएनएल) के माध्यम से उत्तराखंड राज्य सरकार को 3,13,315 रुपये सौंपे गए हैं। आईएमपीसीएल में केंद्र सरकार की 98.11 प्रतिशत और उत्तराखंड सरकार की 1.89 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान