आईटीबीपी जवान की रकम वापस दिलाई कानपुर क्राइम ब्रांच ने

प्रीति बाथम | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Sep 2021 , 14:12:15 PM
  • Share With



कानपुर। साइबर ठगो के द्वारा आइटीबीपी जवान से ठगी गई रकम को क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाया। कर्नाटक निवासी नामदेव सिंह चौहान कानपुर के महाराजपुर में बनी आइटीबीपी की 32वी वाहिनी में तैनात हैं। नामदेव ने बताया कि 8 सितंबर को उन्होंने गूगल से भीम ऐप का हेल्पलाइन नंबर देखकर फोन किया तो वहां से एक दूसरा नंबर दिया गया उस पर बात की तो नंबर द्वारा एक लिंक भेजा गया जिस पर क्लिक करते ही तीन बार में ₹75220 कट गए अगले ही दिन इसकी सूचना जवान ने क्राइम ब्रांच में जा कर दी। सूचना के तुरंत बाद ही एक्शन में आई क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल के अकाउंट से स्टॉप पेमेंट करा कर नुकसान से बचा लिया।

खाते से निकाली गई रकम से कुछ ऑनलाइन शॉपिंग करने की तैयारी थी साइबर सेल ने तुरंत ऑर्डर ट्रेस करके उसे रुकवाया व खाते में पैसे भी मंगवा दिए। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने चुराई गई रकम को एक सप्ताह के अंदर वापस करा दिया।

डीसीपी क्राइम कानपुर सलमान ताज पाटिल ने कहा कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक को कभी क्लिक ना करें और न ही अकाउंट नंबर की जानकारी साझा करें और कभी भी उससे संबंधित ऐप को डाउनलोड भी ना करें यदि आपसे अनजाने में गलती हो जाती है तो तत्काल ही क्राइम ब्रांच को सूचित करें।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान