आखिर इस कट्टरपंथी विध्वंसक मानसिकता का इलाज क्या है

मनोज कुमार अग्रवाल | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Dec 2021 , 20:19:20 PM
  • Share With



पाकिस्तान में हाल ही में एक बार फिर से हिंदुओं के एक पूजा स्थल  पर तोड़फोड़ हमला हुआ है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान  के कथित समानता के बयान के बावजूद पाकिस्तान में आए दिन हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। यहां एक बहशी कट्टरपंथी ने मंदिर में घुसकर देवी की मूर्ति को हथोड़ा प्रहार कर तोड़ दिया।हमलावर ने हथौड़े से देवी की मूर्ति पर प्रहार कर अंग.अंग कर दिया पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पिछले दो साल में हिंदू मंदिरों पर करीब एक दर्जन बार हमला किया गया है। पाक सरकार तमाशबीन बनी है। कट्टरपंथी हमलावर आए दिन ऐसा कर अपने मानसिकता का हवाला देते हैं। अब  देवी जोग माया की मूर्ति को तोड़ा गया है। 

मंदिर में स्थापित जोगमाया देवी की मूर्ति को तोड़ने की ये घटना पाकिस्तान के कराची में हुई है। रंछोड इलाके में इलाके में हिंदुओं के मंदिर पर हमला हुआ है।बहशी कट्टरपंथी ने हथौड़े से देवी जोग माया की मूर्ति को तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारए आरोपी के खिलाफ ईश निंदा  के तहत केस दर्ज किया गया है। पाकिस्तान में एक बार फिर मंदिर परिसर में घुस कर वहां रखी देवी.देवताओं की मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई है। इस बार कराची शहर में इस काम को अंजाम दिया गया है। मंदिर में स्थापित मूर्ति के साथ कट्टरपंथी लोगों ने जिस तरह की बर्बरती की हैए उससे आप समझ सकते हैं कि हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली मां दुर्गा की मूर्ति के साथ इस तरह का दुराचार रवैया ये जाहिर करने के लिए पर्याप्त है कि उनके मन में किसी विशेष समुदाय के प्रति कितनी नफरत भरी पड़ी है और फिर यही लोग जब चौतरफा अपने करतूतों को लेकर घिर चुके होते हैंए तो समानता का पाठ पढ़ने लग जाते हैं। लेकिन ऐसे मामलों में अपनी अक्लमंदी दिखाते  हुए खामोश रह जाते हैं। वहीं खबर है कि मूर्ति को तोड़ने वाले शख्स को भीड़ ने पकड़ लिया है और उससे ऐसा करने  के पीछे की वजह पूछा गया तो उसने कुछ भी जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है। फिलहाल भीड़ द्वारा उसे पकड़ लिया है। अब देखना होगा कि आगे चलकर इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है या नहीं । स्थिति बिल्कुल साफ है कि अगर पाकिस्तानी सरकार द्वारा किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई की गई होतीतो आगे फिर कभी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नहीं होती।लेकिनऐसानहींहुआ।यहीवजह हैकिलगातारहिंदूमंदिरोंपरतोड़फोड़कीजा रहीहै।

आरोप लगाया जा रहा है कि कराची के नरायाणपुरा इलाके के पुराने शहर में सोमवार की रात नारायण मंदिर में रखी देवी.देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। इस घटना के आरोपी की पहचान मुहम्मद वलीद शब्बीर के तौर पर हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरफराज नवाज के हवाले से बताया गया है कि मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।मीडियारिपोर्टोंमेंकहागयाहैकिएक हिंदू युवक मुकेश कुमार की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश अपनी पत्नी के साथ नारायण मंदिर में प्रार्थना के लिए गए थे। यहां उन्होंने एक युवक को हथौड़े से देवी.देवताओं की मूर्तियों को नष्ट करते देखा था।मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस घटना से गुस्साए हिंदू जो उस वक्त मंदिर में मौजूद थे उन लोगों ने शब्बीर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद इलाके में रहने वाले हिंदुओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया और हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की। इन लोगों का यह भी कहना था कि इस घटना के बाद वो इस इलाके में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नारायपुरा इलाके में हुई इस घटना के बाद यहां के लोग डरे हुए हैं। ज्ञात हो कि इस इलाके में गरीब हिंदू परिवार दशकों से रहते आए हैं। सिंध के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज में अशांति फैलती है। उन्होंने इस घटना की निंदा की है।

नारायणपुरा में कई मुस्लिम परिवार भी रहते हैंए लेकिन इन क्षेत्र में कभी दोनों समुदायों के बीच अशांति या तनाव की स्थिति कभी नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि वो इस घटना की जांच कर रहे हैं। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में आते हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक करीब 75 लाख हिंदू पाकिस्तान में रहते हैं। हालांकि  90 लाख से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान देश में रह रहे हैं।लेकिन उनके साथ असमानता व दोहरे दर्जा का व्यवहार किया जाता है






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान