आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन से दिनदहाड़े 17 किलो सोना और 5 लाख कैश की लूट, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित दबोचे

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 17 Jul 2021 , 20:39:11 PM
  • Share With



आगरा,  संवाददाता। आगरा के कमला नगर में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में घुसे चार हथियारबंद बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बना लिया। वहां से 17 किलो सोना और पांच लाख रुपये लूटकर ले गए। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके आधार पर एत्मादपुर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपितों को दबोच लिया है। सूत्रों के अनुसार आरोपितों के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ में आरोपितों के पैर में गोली लगी है। घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई गई है। कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर गोल्ड लोन कंपनी मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी का कार्यालय है। चार हथियारबंद बदमाश कंपनी में घुसे। उन्होंने अंदर आते ही वहां मौजूद स्टाफ को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर वहां मौजूद सोने के सारे जेवरात लूट लिए। बदमाश करीब बीस मिनट तक शाखा में रुके। इस दौरान वहां रखा पांच लाख रुपये कैश भी कब्जे में कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कंपनी के कर्मचारियों को अंदर बंद करके भाग गए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान