आप ने हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 18:40:35 PM
  • Share With



अजमेर  राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) अजमेर ने आज किशनगढ़ के भागचंद नायक के पुत्र की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
अजमेर इकाई के जिलाध्यक्ष मीना त्यागी के नेतृत्व में पार्टी का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत से 16 मई को किशनगढ़ में हुई फूलचंद उर्फ शेरू की मौत पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
उन्होंने पुलिस के समक्ष जांच अधिकारी और चिकित्सक द्वारा जांच में अधूरेपन को तसवीरों के माध्यम से रेखांकित करते हुए दुबारा अनुसंधान की मांग की तथा पीड़ित परिवार को एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस मौके पर मृतक के पिता भागचंद नायक भी उपस्थित रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान