आप पाटी ने मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर किया पैदल मार्च

NAEEM KHAN | पब्लिक एशिया
Updated: 05 Mar 2021 , 17:32:23 PM
  • Share With



चंडीगढ 5 मार्च। आम आदमी पार्टी नेताओं की ओर से आज पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के दौरान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर आज पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आप विधायकों ने पैदल मार्च के दौरान गले में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिख कर टांगे हुए थे। जिस पर लिखा था पंजाब के दो चोर, एक कैप्टन तो दूसरा धर्मसोत।
आप के नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने रैली के दौरान कहा कि सरकार की ओर से चुनाव के समय कैप्टन की ओर से कहा गया था कि उनकी सरकार आते ही पंजाब में घर-घर नौकरी दी जाएगी, लेकिन नौकरी देनी तो दूर अब तो गरीब बच्चों के पढ़ाई के पैसों पर ही डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रूप को पंजाब के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
पैदल मार्च करते हुए आप विधायकों ने कहा कि सरकार के मंत्री ही अब गरीब बच्चों के पढ़ाई के पैसे खा रहे है लेकिन सरकार इन मंत्रियों को क्लीन चिट दे रहे है। आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए एमएलए हॉस्टल से विधानसभा तक मार्च निकाला गया और नारे लगाए है। उन्होंने कहा कि स्कॉलरिशप घोटाले में शामिल नेताओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान