आबकारी व कांठ थाना पुलिस ने कच्ची शराब का धंधा करने वाले लोगों के विरूद्ध की छापेमारी

jitendra singh sharma | PUBLIC ASIA
Updated: 22 Aug 2021 , 18:01:39 PM
  • Share With



कांठः शासन के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार व कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर कच्ची शराब बनाने के लिये प्रसिद्ध आशापुर भातू कॉलौनी में छापा मारा। इस अवसर पुलिस ने शराब बनाने की अनेक भट्टियों को नष्ट किया व अवैध शराब की बिक्री करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बब्लू कुमार के निर्देश पर शनिवार को कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कांठ- अमरोहा मार्ग पर स्थित आशापुर भातू कॉलौनी व मिश्रीपुर आदि स्थानों पर कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरूद्ध छापेमारी की। पुलिस फोर्स को आता देख अवैध शराब के धंधे में लिप्त दर्जनों लोग भाग खड़े हुये। पुलिस ने शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट कर दिया और अवैध शराब के कारोबार को तुरंत बंद करने की चेतावनी दी है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान