आयुष्मान 2.0 अभियान के लिए जनपद स्तर पर हुआ 28 सदस्यीय एक टास्क फोर्स का गठन

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Sep 2021 , 18:58:46 PM
  • Share With



   मेरठ ।जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारो को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने हेतु दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक आपके द्वारा आयुष्मान 2.0 अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। 

 उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अभियान की सफलता हेतु 28 सदस्यीय एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।उन्होने बताया कि टास्क फोर्स में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्टेªट, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सदस्य होंगे।उन्होने बताया कि टास्क फोर्स द्वारा अभियान के दौरान कार्य योजना के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही का नियमित अनुश्रवण किया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विभिन्न विभागो के फील्ड कार्यक्रर्ताओ द्वारा क्षेत्रीय आशा के साथ समन्वय स्थापित करते हुये लक्षित परिवारो को नियत तिथि एवं स्थान पर अनुश्रवण कार्ड कैम्प में लाने एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होने समिति से अपेक्षा की है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान से आच्छादित आच्छादित परिवारो को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने हेतु दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक ‘आपके द्वारा आयुष्मान 2.0 अभियान’ के संबंध में आवश्यक कार्यवाही, शासनादेश में दिये गये निर्देशो के अनुपालन में सुनिश्चित कराये।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान