आरटी पीसीआर की जांच कि ग‌ई एंटीजन से हुई जांच

शोहिद सैफी | विशेष संवाददाता
Updated: 21 Sep 2020 , 17:22:08 PM
  • Share With



परीक्षितगढ़ मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग कोरोना की  जांच को लेकर सजग दिख रही है स्वास्थ्य टीम पॉजिटिव मिले लोगों के घर पर जाकर परिवार व संपर्क में लोगों की जांच कर रही है ग्राम अगवानपुर निवासी युवक व पूठी निवासी  व्यक्ति  घर पर ही आइसोलेट कर दिया है स्वास्थ्य टीम ने 116 लोगों की जांच की सीएचसी प्रभारी डॉ संदीप गौतम ने बताया कि सीएचसी पर हुई जांच में ग्राम अगवानपुर निवासी एक व्यक्ति व पुट्टी निवासी एक युवक को  कोरोना की जांच की पुष्टि हुई थी जिसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य टीम में शामिल  एलटी जितेंद्र सिंह स्टाफ नर्स शालिनी चौधरी अंकुर वैन जसवीर  ने गांव पुट्टी व अगवानपुर में आरटी पीसीआर 14 एंटीजन 30 किट से जांच की गई  सीएचसी पर 62 एंटीजन व नेगेटिव आई हैं आरटी पीसीआर जांच मेडिकल लेब भेज दी  जिनकी रिपोर्ट 3 दिन बाद आएगी ग्राम पुट्टी में एलटी जितेंद्र सिंह  कोरोना किट पहनकर लोगों की जांच कर रहे थे गर्मी के प्रकोप के कारण अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और  गिर पड़े  स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया  स्वास्थ्य कर्मियों ने उठाकर उन्हें पानी पिलाया काफी देर बाद उन्हें सुकून मिला





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान