आशीष मिश्र की जमानत पर बिफरी प्रियंका,नकार दो भाजपा सरकार को

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Feb 2022 , 16:50:25 PM
  • Share With



रामपुर।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र की जमानत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुये कहा कि जो प्रधानमंत्री अथवा सरकार देश और समाज के प्रति अपना धर्म नहीं निभाता है, उसे नकार देना चाहिये।

श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को यहां बिलासपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाले आशीष मिश्र को मिली जमानत के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा “इनके मंत्री के पुत्र ने छह किसानो को कुचला। क्या इन्होंने उसका इस्तीफा लिया। सब कहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत नेक हैं तो उन्होंने अपने मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा। क्या देश के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। आज उस मंत्री के पुत्र को जमानत मिली है। थोड़े ही दिनों में वह खुला घूमेगा। ”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “इस सरकार ने उन लोगों को बचाया जिन्होने निर्दोष किसानों को कुचला। कहां थी उनकी पुलिस जब किसानों कुचला जा रहा था। पुलिस दाेषियों को पकड़ने की बजाय हमें पीड़ित परिवारों से मिलने से रोकने की कोशिश कर रही थी। पूरा जिला प्रशासन और पुलिस बीच रास्ते में हमें रोकने के लिये रात-रात भर सड़कों पर खड़ा था। हम किसका नुकसान करने जा रहे थे जिसका नुकसान हुआ, उसे सरकार ने बचाया नहीं और जिसने नुकसान किया, उसका पिता आज भी भाजपा के नेताओ और मंत्रियों के साथ स्टेज पर खड़ा होता है।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की देश के प्रति जिम्मेदारी होती है। उस जिम्मेदारी को निभाना उसका धर्म होता है। जो हर धर्म से ऊपर होता है। जो नेता अथवा सरकार उस धर्म को निभाना नहीं जानती तो उस सरकार को नकार देना चाहिये।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान