आश्रम के हॉस्टल से गायब छात्रों को नागल पुलिस ने किया बरामद

हेमंत अरोड़ा | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Nov 2021 , 20:01:04 PM
  • Share With



-आश्रम के हॉस्टल से गायब छात्रों को नागल पुलिस ने किया बरामद
-हॉस्टल से छात्र के गायब होने के बाद पुलिस ने मचा रहा घंटों हड़कंप
-बरामद छात्र को पुलिस ने परिजनों को सौंपा 
नागल। संवाददाता
ऊर्जावान थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने एक बार फिर दिया अपनी काबिलियत का परिचय, अपनी होनहारी का कई बार क्षेत्र में करा चुके हैं एहसास क्षेत्र के एक हॉस्टल से गायब हुए छात्र की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए हेतु त्वरित कार्रवाई के चलते कुछ ही समय बाद छात्र को किया बरामद, परिजनों को कराया मित्र पुलिस का एहसास, परिजनों ने किया थाना पुलिस का धन्यवाद
थाना प्रभारी के मजबूती सूचना तंत्र का परिणाम, जिसके चलते अपराधिक मामलों में गिरावट हुई दर्ज।
गुमशुदगी को लेकर थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई हेतु छात्र की बरामदगी क्षेत्र में बना प्रशंसा का विषय
बुधवार सुबह पप्पू राम पुत्र शंभू राम निवासी ग्राम पिलखनी थाना नकुड जनपद सहारनपुर ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उसका 13 वर्षीय पुत्र वासुदेव क्षेत्र के गांव जोला डिंडोली मैं स्थित राजकीय आश्रम पद्धति मे कक्षा आठ में पढ़ता है और वह वहीं पर विद्यालय हॉस्टल में रहता है बुधवार सुबह विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि तुम्हारा बेटा विद्यालय से गायब है जिसकी सूचना स्थानीय थाने आकर मैंने थाना पुलिस को दी थाना प्रभारी बीनू चौधरी का कहना है कि जैसे ही उन्हें गुमशुदगी की सूचना परिजनों के द्वारा मिली तो मामले को गंभीरता से लेते हुए  स्वयं तथा उप निरीक्षक योगेंद्र ध्याना हेड कांस्टेबल सचिन चौहान हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह तथा कांस्टेबल अनिरुद्ध खोकर को त्वरित कार्रवाई के चलते छात्र को टपरी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया पूछताछ में छात्रों ने बताया है कि उसका स्कूल में मन नहीं लग रहा था और वह अपने स्कूल साथी सन्नी को लेकर अपने मामा के घर जा रहा था जिसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान