इंदिरापुरम के न्याय खंड तीन में पिस्टल के बल पर की 12 लाख की डकैती

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 30 Sep 2020 , 19:48:40 PM
  • Share With



इंदिरापुरम के न्याय खंड 3 में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया ज्वेलरी की दुकान से 12 लाख की लूट की दरअसल पूरा मामला 3 का है जहां सराफा ज्वेलरी की दुकान है दुकान पर अभिलाष वर्मा बैठते हैं और भाई रोहित की दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है बताया जा रहा है कि रोहित कुछ समय के लिए पड़ोस में खाना खाने गए तो दुकान पर अभिलाष अकेले रह गए उनके जाने के 10 मिनट बाद ही बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंच गए और अपनी बेटी के लिए टॉप्स कुंडली वह बालियां दिखाने को कहा इसके बाद अभिलाष वर्मा उन्हें यह गहने दिखा ही रहे थे कि इतने में बदमाश के दो साथी पिस्टल लेकर दुकान में घुसकर और शीशे का दरवाजा बंद कर दिया इसके कुछ मिनट बाद ही दो और बदमाश पिस्टल लेकर दुकान में घुस गए तिजोरी व काउंटर में रखे करीब ₹1200000 के सोने चांदी व हीरे के गहने बैग में भर लिए अभिलाष के शोर मचाने पर उसे मारने की धमकी दी और शटर मैं बंद करके बैग लेकर फरार हो गए

बदमाशों के जाने के बाद जब अभिलाष ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने शटर उठाकर उन्हें बाहर निकाला उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी छानबीन के दौरान डीवीआर से फुटेज निकालकर बदमाश फरार हो चुके थे इसके बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गए जिसमें बदमाश भी नजर आए फुटेज में दिखे बदमाश शिव डेरी वाली गली से आए बताया जा रहा है कि स्कूटी पर दो बदमाश और स्प्लेंडर पर तीन बदमाश सवार थे बदमाशों ने स्कूटी सराफा की दुकान के पास और मोटरसाइकिल सामने की ओर खड़ी की थी डकैती करने के बाद सभी बदमाश शुक्र बाजार अभय खंड की ओर भाग गए पुलिस की पड़ताल के मुताबिक बदमाशों की कुछ फोटोस पुलिस ने अभिलाष को दिखाई जिसमें से एक बदमाश को उन्होंने पहचाना है जो ग्राहक बनकर दुकान में घुसा था जब उस का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि यह वही बदमाश है जिसने राजनगर एक्सटेंशन में लूट करने के प्रयास के दौरान फायरिंग की थी बाकी के बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे इसलिए अभिलाष उन्हें पहचान नहीं सके हालांकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है और अभिलाष नहीं यहां तक बताया कि वह लोग राजस्थानी भाषा में बात कर रहे थे और इससे साफ जाहिर होता है कि बदमाश राजस्थान के रहने वाले थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान