इंदौर जिले में कोरोना के 1706 नए मामले, 7 की मौत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 May 2021 , 13:56:22 PM
  • Share With



इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 1706 नए मामले सामने आने के साथ 7 मौत दर्ज की गई हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 10,370 सैंपल जांचे गए, जिसमें 16.45 प्रतिशत के औसत से 1706 संक्रमित सामने आए है। इसके अलावा 334 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद यहां उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 14,911 है।
जिले में अब तक कुल 12,46,957 व्यक्तियों के सैंपल जांचे चुके हैं। इनमें सामने आए कुल 1,25,153 संक्रमितों में से उपचार के बाद 1,09,045 को स्वस्थ करार दिया जा चुका है। उपचार के दौरान 1197 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। इस प्रकार अब तक जिले में औसतन संक्रमण दर 10 प्रतिशत दर्ज की गई है। रिकवरी रेट (स्वास्थ्य लाभ दर) 86.12 और मृत्यु दर .95 दर्ज की गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान