इंदौर ने नवाचार करते हुए शुरु की ट्री एंबुलेंस : शिवराज

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 04 Mar 2023 , 15:03:08 PM
  • Share With



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि इंदौर ने एक और नवाचार करते हुए पेड़ों के लिए ट्री-एंबुलेंस की शुरुआत की है।

चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इंदौर ने एक और नवाचार किया है। मनुष्यों और पशुओं के उपचार के लिए एम्बुलेंस देखी जाती थी, लेकिन अब इंदौर में पेड़ों के इलाज के लिए ट्री-एम्बुलेंस प्रारंभ हुई है। अगर कोई पौधा बीमार होता है तो उसकी देखभाल और उपचार ट्री-एंम्बुलेंस के माध्यम से हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही कहते हैं कि इंदौर समय से आगे चलता है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान