इंदौर में मोबाइल स्नेचिंग की घटना की जांच जारी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 21 Jun 2021 , 13:48:38 PM
  • Share With



इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित रेसीडेंसी क्षेत्र में एक तहसीलदार के साथ हुई मोबाइल स्नैचिंग के मामले में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि बीते शनिवार की रात साढे 8 से 9 के बीच तहसीलदार चरण सिंह हुड्डा के साथ दो अज्ञात आरोपियों ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया हैं। उन्होंने बताया घटना के समय श्री हुड्डा अपने शासकीय आवास के नजदीक टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस बीच अचानक पीछे से आये दो बदमाश उनके मोबाइल पर झपट्टा मार ले उड़े। पुलिस घटना समय की कॉल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
उधर श्री हुड्डा ने बताया कि आरोपियों ने घटना को इतनी तेजी में अंजाम दिया कि वे बाइक का नम्बर तक नहीं देख पाए। आसपास सीसीटीवी कैमरे न लगे होने की वजह से आरोपियों का सुराग जुटाना पुलिस के लिए चुनौती नजर आ रहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान