इंदौर में सोना, चांदी में गिरावट

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Jun 2021 , 18:19:44 PM
  • Share With



 इंदौर, स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में उठाव घटा बताया गया। इससे सोना 50 रुपये तथा चांदी 200 रुपये कम हुई।

कामकाज में सोना नीचे में 48450 रुपये तथा चांदी 68650 रुपये बिकी। आज सोना 1774 डॉलर तथा चांदी 2585 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।
सोना 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 68700 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान