इंदौर में हरदोई के युवक की पिटाई से मचा बवाल

Ajeet singh | Public Asia
Updated: 24 Aug 2021 , 20:22:41 PM
  • Share With



हरदोई- मध्यप्रदेश के इंदौर में  हरदोई के एक युवक की पिटाई की गई, हरदोई का रहने वाला है युवक,इंदौर में चूड़ियाँ बेचने का कार्य करता था युवक,भीड़ पर युवक का नाम पूछकर पीटने का है आरोप,पीड़ित तस्लीम ने प्रार्थना पत्र देकर दर्ज कराया मुकदमा,पुलिस ने 25 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अब तक तीन लोगों को किया गिरफ्तार।वही इस प्रकरण पर जब परिवार व पत्नी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा पति कई सलो से कंगन चूड़ियां बेचकर परिवार चलाता है अचानक फेरी कर रहे थे तभी कुछ लोगो ने आधार मंगा ओर मारपीट करने लगे मेरे पति को बेहरमी से मारा पीटा वो जब माफी मांगने लगे तब भी पिटाई करने लगे और माल पैसा छीन लिया वही इस प्रकरण पर राजनीति तेज हो गई है पीड़ित युवक को ही आरोपी बना दिया गया टीवी के जरिये परिवार वालो को घटना की जानकारी हुई पूरे गाँव मे रोष व्याप्त है लोगो के मन मे नाराजगी देखने को मिली है तस्लीम की माता ने बताया है कि मेरा बेटा निर्दोष है उसे फंसाया जा रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है मेरे बेटे को इंसाफ मील  मेरे बेटे को वापस घर भेजा जाएं पत्नी व नाबालिक बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार सदमे में नजर आया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान