इंसानियत हुई शर्मसार,अस्पताल गेट पर तड़प रही मासूम नवजात शिशु,नहीं कर रहे भर्ती

Avdhesh Kumar Tyagi | Public Asia
Updated: 28 Apr 2022 , 20:09:02 PM
  • Share With



हापुड़,ब्यूरो

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक मेडिकल कॉलेज ने एक नवजात बीमार बच्ची को अस्तपताल गेट पर मरने के लिए छोड़ दिया। पैसे ना होने की वजह अस्पताल प्रशासन उन्हें दिल्ली, मेरठ के चक्कर कटवा रहे है।

जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र मोहल्ला सद्दीक पुरा का है जहां रहने वाला परिवार 15 दिन की मासूम बच्ची की जिंदगी की भीख मांग रहा है लेकिन डॉक्टर सुनने के लिए तैयार नहीं है 15 दिन की मासूम बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसे उन्होने पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया लेकिन डॉक्टरो ने उसे दिल्ली के नामी-गिरामी कई हॉस्पिटलों के लिए रेफर कर दिया।

जब परिवार मासूम बच्ची को लेकर दिल्ली के नामी- गिरामी अस्पतालों में पहुंचे तो बच्ची को एडमिट करना तो दूर की बात है डॉक्टरों ने देखना भी मुनासिब नही समझा परेशान होकर मासूम बच्ची के परिजन वापस बच्ची को लेकर सरस्वती मेडिकल कॉलेज में पहंच गए अब डॉक्टर यहा भी बच्चों को एडमिट करने के लिए तैयार नही है एंबुलेंस में जिंदगी और मौत की सांसे गिन रही मासूम अस्पताल मैनेजमेट मासूम बच्ची को अंदर लेने के लिए तैयार नहीं है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान