इंस्टाग्राम व अन्य ऑनलाइन ऐप्स के जरिए हो रही है ड्रग्स की खरीद बेच

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 21 Sep 2020 , 19:47:58 PM
  • Share With



अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद ड्रग्स कनेक्शन का ऐसा खुलासा हुआ की हर एक व्यक्ति जो ड्रग्स लेता हो वह दुनिया के किसी भी कोने में छुपा क्यों ना हो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम उन्हें चप्पे-चप्पे से ढूंढ निकालेगी बॉलीवुड में हुए ड्रग्स खुलासे के बाद ड्रग्स एजेंसी ने ड्रग्स के मामले में देश भर में छानबीन शुरू कर दी है लेकिन इतना ही नहीं वृक्ष लेने वाला व्यक्ति इतना शातिर और चालाक हो गया है कि किसी ना किसी माध्यम से ड्रग्स को पेडलर्स द्वारा खुद तक पहुंचवा लेता है ऐसा ही एक मामला है लखनऊ का लखनऊ के गोमती नगर से आई आर एस में तैनात अधिकारी के बेटे चैरिस गिडवानी को ड्रग्स लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि चेरिस अमेरिका से इंस्टाग्राम के जरिए ड्रक्स मंगवा तथा इतना ही नहीं मंगवाने के बावजूद भी इन्हें देश के हर एक कोने में और राज्यों में भेजता था आरोपित की उम्र 21 साल है और वह इंजीनियरिंग का छात्र है एनसीबी के मुताबिक हाइ क्वालिटी गांजे को एयर कंप्रेशर मैं छिपाकर भारत लाया जा रहा था और यह कुरियर कंपनी के जरिए अमेरिका से मंगवाया गया था मुखबिर की सूचना मिलने पर एनसीबी ने दिल्ली में 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद करने के बाद गोमती नगर निवासी चैरिस गिदवानी को गिरफ्तार कर लिया आरोपित ने बताया कि इंस्टाग्राम के साथ-साथ अन्य सोशल नेटवर्क से ऑनलाइन आर्डर करता था मानक पदार्थ एनसीबी को सूचना मिलते ही अब राजधानी में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह के बारे में पड़ताल कर रही है





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान