इटावा में बंद दुकान की पडताल मे अवैध रूप से जमा किये गये 16 कंपनी मेड हथियार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 11 May 2021 , 14:20:20 PM
  • Share With



इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर इलाके के लखना मे एक शस्त्र दुकान से अवैध रूप से जमा की गई 16 कंपनी मेड हथियार बरामद किये जाने से हडंकप मच गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहाॅ कहा कि बकेवर इलाके के कस्बा लखना में तहसीलदार भरथना व क्षेत्राधिकारी भरथना की टीम ने 2014 से बन्द पड़ी शस्त्र की दुकान खुलवा कर जांच की कार्यवाही की ।
शस्त्र विक्रेता की दुकान पर अवैध रूप से रखे 16 अदद कंपनी मेड शस्त्रों को कब्जे में लिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद इटावा में प्रत्येक थानावार शस्त्रों के शत प्रतिशत जमा करवाने का अभियान चलाया गया था ।
लखना में सात वर्ष से बंद असलहा की दुकान में 16 असलहे प्रशासन को मिले हैं । इसमें एक बंदूक का दुकान के रजिस्टर में कोई रिकार्ड नहीं है। बंदूको को मजिस्ट्रेट ने अवैध माना है। सभी असलहे बकेवर थाने के मालखाने में रखवाकर दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पंचायत चुनाव के दौरान बकेवर थाना पुलिस ने लाइसेंसी असलहे जमा कराए थे। इसमें पुलिस को पता चला था कि लखना में माहेश्वरी मुहाल स्थित मैसर्स पान कुंवर चैहान की दुकान 2014 से बंद है। दुकान में कई लाइसेंसी असलहे जमा हैं। कुछ ऐसे असलहे भी होने की आशंका जताई गई, जिनके रिकार्ड नहीं हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान