ईमानदार छवि में शुमार किए जाते हैं एडीएम प्रशासन प्रशान्त कुमार

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 16 Sep 2021 , 18:19:14 PM
  • Share With



बुलंदशहर। जनपद के युवा एडीएम प्रशासन प्रशान्त कुमार ईमानदार छवि में शुमार किए जाते हैं। विगत दिनों शासन ने उन्हें बुलंदशहर का एडीएम प्रशासन बनाया है। आपको बता दें कि एडीएम प्रशासन प्रशान्त कुमार मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं और 2012 बैच के पीसीएस  अधिकारी हैं। एडीएम प्रशान्त कुमार ने चार्ज संभालने के बाद अपने सभी अधीनस्थों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की हिदायद दी थी।

ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने की बात कही थी। हमारे संवाददाता से बातचीत में एडीएम प्रशासन ने बताया कि शासन की योजाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ साथ जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही उन्होंने अपना कर्तव्य बताया है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान