ई वाहन की खरीद पर राज्य सरकार करेगी स्टेट जीएसटी का पुनर्भरण

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 17:48:26 PM
  • Share With



जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ई-वाहन के संचालन को प्रोत्साहन देने के लिए इन वाहनों के क्रेताओं को स्टेट जीएसटी के पुनर्भरण तथा बैटरी की क्षमता अनुसार हर वाहन की बिक्री पर अनुदान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इसके लिए 40 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी स्वीकृति दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, ई-वाहनों की बिक्री पर राज्य में वर्तमान में देय 2.5 प्रतिशत जीएसटी का पुनर्भरण किया जा सकेगा। साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री पर दो किलोवाट से पांच किलोवाट की बैटरी क्षमता के अनुरूप पांच हजार से 10 हजार रुपए तक तथा तिपहिया वाहनों की बिक्री पर तीन किलोवाट से पांच किलोवाट बैटरी क्षमता के अनुरूप 10 हजार से 20 हजार रुपए तक प्रति वाहन अनुदान दिया जाएगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान