उत्तर प्रदेश के बीस जिलों में पंचायत चुनाव के लिये सुबह मतदान शुरू

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Apr 2021 , 15:20:17 PM
  • Share With



लखनऊ उत्तर प्रदेश के बीस जिलों में आज सुबह सात बजे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया ।

मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा ।मतदान केन्द्रों पर जितने लोग भी लाइन में होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सभी जिला निर्चाचन अधिकारियों और प्रेक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराते हुये स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिये गये हैं ।
कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी मतदान केन्द्र पर सैनेटाइजर,मास्क हाथ धोने के लिये साबुन की व्यवस्था कराई गई है ।उन्होंने कहा कि मतदान सभी जगह शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।
दूसरे चरण के मतदान के लिये कुल दो लाख 31 हजार 748 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
दूसरे चरण में बागपत,औतमबुद्धनगर,बिजनौर,अमरोहा,मुजप्फरनगर,बदायूं ,एटा ,मैनपुरी,कन्नौज,इटावा,ललितपुर,
चित्रकूट,प्रतापगढ़,लखनऊ,लखीमपुरखीरी,सुलतानपुर,गोंडा,महराजगंज ,वाराणसी और आजमगढ़ में चुनाव हो रहा है ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान