उत्तर प्रदेश को बना दिया अपराध युक्त प्रदेश : प्रियंका

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 18 Sep 2021 , 14:53:12 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘अपराध से मुक्त’ करने के वादे के साथ सत्ता में आई योगी सरकार ने इसे ‘अपराध युक्त’ प्रदेश बना दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अपराधियों का स्वर्ग बन गया है और चोरी, हत्या, महिलाओं तथा दलितों के खिलाफ अपराध राज्य में आम बात हो गयी है। प्रदेश की योगी सरकार असहाय बन गयी है और इन अपराधों को रोकने में असफल है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया’ “एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं तथा दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या तथा अपहरण के मामलों में हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है। प्रदेश सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तर प्रदेश में अपराधराज चरम पर है।”

उन्होंने इसके साथ ही राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के एक आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि ‘अपराध मुक्त प्रदेश’ का वादा था लेकिन मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को ‘अपराध युक्त प्रदेश’ बना दिया।

प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने एनसीआरबी के आंकड़े देते हुए कहा कि राज्य में हत्या के 3779, दलितों पर अपराध के 12714, महिलाओं के खिलाफ अपराध के 49385 और हिंसा के 51983 मामले हुए है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान