उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 199 की मौत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 23 Apr 2021 , 18:58:54 PM
  • Share With



लखनऊ / उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 199 की मौत हो गई जबकि 37,238 लोग नये संक्रमित पाये गये हैं ।

उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि लखनऊ में कोरोना के 5682 नये मामले आये हैं तथा 7165 लोग ठीक हुये हैं ।इसीतरह राज्य में पिछले 24 घंटे में 22,566 लोग ठीक भी हुये हैं ।

राज्य में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ,किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति,संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान तथा मेदांता अस्पताल के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव हैं ।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2,25,236 की कोराना जांच की गई । अभी तक तीन करोड़ 93 लाख की जांच की गई है ।

उन्होंने कहा कि राज्य में 95 लाख 64 हजार 90 को वैक्सीन की पहली डोज तथा 18 लाख 77 हजार 291 को दूसरी डोज दी जा चुकी है ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान