उत्तर प्रदेश राजस्थान के लड़कों ने बनाया सेक्सटॉशन गैंग एक करोड़ ठगे

मोहम्मद वाजिद | पब्लिक एशिया
Updated: 08 Jan 2024 , 16:35:32 PM
  • Share With



  1. मुरादाबाद के व्यापारी से रिया बनाकर की दोस्ती न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर वसूल 9.5 लाख पांच लोग गिरफ्तार
मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस को रविवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सोशल साइट पर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर व्यापारियों से रकम वसूलने वाले सेक्सटॉशन गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर एरिया वाले जिलों के कुछ बेरोजगार लड़के मिलकर इस गैंग को चला रहे थे। पकड़े गए गैंग ने पुलिस पूछताछ में कबूला है। कि वह अपने टारगेट को ब्लैकमेल करके अभी तक एक करोड रुपए से अधिक की वसूली कर चुके हैं।

गैंग ने मुरादाबाद के एक व्यापारी से भी रिया शर्मा बनाकर फेसबुक पर दोस्ती की थी। बाद में व्यापारी की न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करके उसे वायरल करने की धमकी देकर 9.5 लख रुपए वसूल किए थे। पुलिस ने गैंग के कब्जे से 3.07 लख रुपए 13 पैन कार्ड पांच फर्जी सिम 4 मोबाइल फोन और 17 आधार कार्ड भी रिकवर किए हैं।रिया शर्मा बनाकर दोस्ती की फिर न्यूड वीडियो कॉल की।

घटना 15 दिन पुरानी है। मुरादाबाद के व्यापारी के पास फेसबुक पर रिया शर्मा नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई व्यापारी ने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद रिया शर्मा बने सेक्सटॉशन गैंग के मेंबर ने लड़की बनकर ही व्यापारी से मैसेज पर चैटिंग शुरू कर दी। फिर दोनों के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। व्यापारी सेक्सटॉशन गैंग के मेंबर को लड़की समझ कर उसे चैटिंग करता रहा। व्यापारी जैसे ही इस वीडियो में अनमोल हुआ तो सेक्सटॉशन गैंग ने वीडियो रिकॉर्ड कर ली।

कहा हमारे अकाउंट में रुपए डालो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे।

एक बार वीडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद सेक्सटॉशन गैंग के मेंबर ने व्यापारी को डराना धमकाना शुरू कर दिया। रिकॉर्ड वीडियो व्यापारी को भेज दिया डरे सहमें में व्यापारी ने 9:30 लाख रुपये सेक्सटॉशन गैंग बैंक द्वारा बताए गए। अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।पुलिस अधिकारी बनकर भी की रूपों की डिमांड।

पीड़ित व्यापारी को शुरू में लगा कि 9:30 लख रुपए देकर उसका पीछा छूट जाएगा। लेकिन उसे लगातार रूपों के लिए डिमांड आती रही। व्यापारी को अभी तक भी यह समझ नहीं आया था। कि रिया शर्मा नाम से उससे बात करने वाली कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का था। व्यापारी को धमकाया ने मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा से आप बीती सुनाई व्यापारी ने बताया कि अधिकारी बनकर धमकाया जा रहा है। तो कभी वीडियो डिलीट करने के लिए उससे यूट्यूब अधिकारी बनकर पैसों की मांग कर रहा है। एसएसपी के आदेश पर साइबर थाने में व्यापारी का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद एसएसपी ने गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश राजस्थान के पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है।


एसएसपी हेमराज मीणा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेक्सटॉशन गैंग के पकड़े जाने का खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया है। कि पुलिस ने राजस्थान के डींग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बेला बांस निवासी लुकमान इसी गांव के अशफाक मुरादाबाद में बिलारी थाना क्षेत्र के गांव स्योहारा निवासी मोहम्मद यूसुफ राजस्थान के अलवर जिले में चौपांकी थाना क्षेत्र के गांव चौपांकी निवासी अफरीदी खान और मथुरा जिले के थाना कोसी नंगला सिरौली गांव के रहने वाले नासिर को गिरफ्तार किया गया है।

गैंग बोला हमारे यहां 12 से 14 साल के लड़के खेलते हैं। यह खेल

पुलिस पूछताछ में गैंग ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को फांसाते हैं। फिर उनकी चैट्स और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूल करते हैं। गैंग ने अभी तक एक करोड रुपए से अधिक की वसूली करने की बात पुलिस पूछताछ में कबूली है। गैंग ने बताया कि हमारे राजस्थान के बेला गांव में 12 से 14 साल के लड़के भी इसी तरह लाखों रुपए कमा रहे हैं। कई लड़के तो ऐसे हैं। जो इसी धंधे से कई कई करोड़ रुपए कमा चुके हैं।

हमारे गांव के इरशाद अल्ली और रियासत बने करोड़पति।

गैंग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके गांव बेला राजस्थान का इरशाद अल्ली और रियासत इस काम की ट्रेनिंग देते हैं। दोनों को इस काम में महारत हासिल है। तीनों ने बैंक खातों में इसी तरह दो-दो करोड रुपए से भी ज्यादा आ चुके हैं। तीनों लड़की बनकर अकाउंट क्लाइंट को फसाते हैं। और फिर उनसे रकम वसूलते हैं। इन तीनों ने महंगी महंगी कारें ले ली है। और बिजनेस भी शुरू कर दिए हैं। पहले खुद टारगेट से वसूली करते हैं। फिर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर और लास्ट में यूट्यूब अधिकारी बनकर टारगेट को पूरी तरह से निचोड़ जाता है।

एसएसपी ने कहा पूरे गैंग को पकड़ने तक जारी रहेगा ऑपरेशन।

मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा है। कि इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गैंग के बाकी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस गैंग के लिंग दूसरे गैंग के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी एसएसपी ने गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पन्द्रह हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान