उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर 17 जुलाई को होगी परीक्षा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Jul 2021 , 17:52:01 PM
  • Share With



जयपुर, राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईपिस्ट/कैशियर के 385 पदों पर भर्ती के लिए आगामी 17 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
श्री आंजना ने बताया कि परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा व प्रश्नों की संख्या सौ होगी। प्रश्न पत्र में आंकिक क्षमता के 40 प्रश्न, राजस्थान का सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न व राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001, और राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003, राजस्थान में सहकारी संरचना के 20 प्रश्न होंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय होगा। प्रश्न का उत्तर गलत अंकित होने पर अंको में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान