उरुवा के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संपन्न.

पब्लिक एशिया ब्यूरो | UMAKANT TIWARI
Updated: 04 Feb 2021 , 15:41:33 PM
  • Share With



                                       ◆बीआरसी उरुवा के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण◆

प्रयागराज: विकास खंड उरुवा के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विस्तार के लिए पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए प्री-प्राइमरी एजुकेशन शुरू करने जा रही है। ब्लॉक संसाधन केंद्र(बीआरसी) उरुवा में 25 जनवरी से ईसीसीई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिसके द्वितीय बैच का आज समापन हुआ।

खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा बलिराम की देखरेख में शिक्षण के तौर तरीके बताए जा रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी से जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत समस्त कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए सरकार ने नौनिहालों की शिक्षा को लेकर एक नई पहल शुरू की है। जिसमें चार दिवसीय प्रशिक्षण में अबोध बच्चों को खेल के जरिए शिक्षा का बोध कराने की योजना है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों को गाने,नचाने और तालियां बजाने के साथ-साथ उन्हें साक्षरता का बोध कराएंगे। इसके लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था शुरू किए जाने के निर्देश हैं। प्रशिक्षण प्रभारी विमलेश यादव ने कार्यकत्रियों को भाव गीतों और छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षक संदर्भदाता सुमित्रा त्रिपाठी ने बच्चों को कैसे रंगों का ज्ञान कराएंगे इस विषय पर चर्चा की। इस योजना में उन गरीब परिवारों के बच्चों को भी लाभ मिल पाएगा जो बच्चों के साथ दिन भर मेहनत मजदूरी करते हैं। क्योंकि इस योजना में बच्चों की पूरी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की होगी। ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्ता पूर्वक ईसीसीई संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रभारी सीडीपीओ उरुवा सरस्वती देवी की देखरेख में तीन महिला प्रशिक्षकों को यह दायित्व सौंपा गया है। जिससे इस योजना का लाभ शीघ्र ही नौनिहालों को मिलेगा। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी विमलेश यादव,प्रशिक्षक संदर्भदाता सुमित्रा त्रिपाठी,मीना कुशवाहा,पंकज लता तथा बीआरसी उरुवा के रोहित त्रिपाठी(लिपिक) व लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान