उ प्र में कांग्रेस 125 उम्मीदवार घोषित,50 महिलाओं में उन्नाव के माखी कांड की पीड़िता की मां

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 13 Jan 2022 , 18:33:15 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिला अत्याचार, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे सकारात्मक मुद्दे उठाकर चुनाव प्रचार करने का एलान करते हुए गुरुवार को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें 40 फीसदी महिलाओं को प्रत्याशी बनाकर महिला अत्याचारों के विरुद्ध नयी रणनीति के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची में 50 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। महिला प्रत्याशियों के नामों का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाई गई सभी महिलाएं संघर्ष करने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने उन्नाव मे बलात्कार पीड़ित युवती की मां आशा देवी को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सत्ता के दम पर अत्याचार के शिकार हुए लोगों के हाथों में सत्ता देकर अत्याचार के खिलाफ खड़ा होने की ताक़त देना है और उनकी पार्टी इस काम में हर पीड़ित नागरिक की पूरी मदद करेगी।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि वह सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है और इस काम में प्रदेश की आधी आबादी को मजबूती प्रदान कर रही है। इसके लिए उन्होंने चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट देने का निर्णय लिया। इसी का परिणाम है कि पहली सूची में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऊर्जावान और सशक्त बनाने के लिए उन्होंने जो कदम उठाए हैं, वे सफल हो रहे हैं और उसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं का सम्मेलन करना पड़ा, उत्तर प्रदेश सरकार को महिलाओं की बेहतरी के लिए घोषणा करनी पड़ी, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी महिला सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं को उन्होंने जो तरजीह दी है, उसकी वजह से महिलाएं सशक्त हो रही हैं और राजनीतिक विमर्श के केंद्र में आ गई हैं। अब कोई राजनीतिक दल चुनाव में महिलाओं की अनदेखी नहीं कर सकता। यही उनके संघर्ष की सबसे बड़ी सफलता है।श्रीमती वाड्रा ने कहा कि पहली सूची में संघर्षशील प्रत्याशी हैं, जो एक नई राजनीति की पहल करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन उम्मीदवारों के जरिए उत्तर प्रदेश की राजनीति में आशा की नई किरण जगेगी और यह प्रदेश की राजनीति में एक परिवर्तन लेकर आएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार है। इस बार उन्हें लगता है कि कांग्रेस ही आएगी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाएगी। उनकी पार्टी परिवर्तन लाकर जनता के मुद्दों का समाधान करेगी। उनका कहना था कि पार्टी मजबूत स्थिति में है और चुनाव में वह सिर्फ विकास की बात करेगी तथा सकारात्मक मुद्दों को उठाएगी और महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करेगी।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने इस सूची में महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी है क्योंकि वह देश की आधी आबादी है। उनका यह भी कहना था सूची में सभी को महत्व दिया गया है और उन्होंने एक मिश्रित सूची तैयार की है जिसमें मजबूत उम्मीदवारों को खड़ा किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पार्टी का संघर्ष बड़ा मुद्दा है और वहां कांग्रेस विचारधारा के साथ अपनी लड़ाई लड़ेगी और इसमें कांग्रेस का हर सिपाही अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधा तथा अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी और यही उनकी पार्टी की मुद्दे होंगे।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संघर्ष करने वाली हर महिला को आगे आने का मौका दिया है। उनका कहना था कि आशा बहन पूनम पांडे ने आशा बहनों के हक की लड़ाई लड़ी लेकिन उनके संघर्ष को दबाने का प्रयास किया गया। पार्टी ने उन्हें शहजानपुर से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह से जिन लोगों ने अपने हक की लड़ाई लड़ी है उन्हें इन चुनावों में कांग्रेस ने मौका दिया है और उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महिलाओं के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी और महिलाओं को विधानसभा में पहुंचा कर उनके अधिकारियों की लड़ाई को आगे बढ़ाएगी।श्रीमती वाड्रा ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में एक नया संदेश यह है कि पीड़ितों को अपने हक़ की लड़ाई सत्ता के केंद्र में पहुंच कर खुद ही लड़नी पड़ेगी और पार्टी उनके संघर्ष में मुस्तैदी से खड़ी रहेगी। उनका कहना था कि पार्टी ने 40 प्रतिशत महिलाओं के साथ ही 40 प्रतिशत युवाओं को भी प्रत्याशी बनाया है और इस पहल के साथ ही उनकी पार्टी ने नए तरीके की राजनीति उत्तर प्रदेश में शुरू की है।

उन्होंने कहा कि सूची में जो नाम शामिल है उनमें महिलाओं के साथ ही पत्रकार और अभिनेत्री भी हैं। संघर्ष कर अत्याचार के विरुद्ध लड़ने वाली उन्नाव के माखी कांड की पीडि़ता की मां को टिकट दिया है तो लखीमपुर के चीरहरण कांड की पीड़िता रितु सिंह को भी उम्मीदवार बनाया गया है। नोएडा से पार्टी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को टिकट दिया गया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को फर्रूखाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। आरती बाजपेई को बांगरमऊ से और मधु रावत को मोहान से जबकि हस्तिनापुर से अर्चना गौतम एवं किठौर से बबिता गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया है। बागपत में छपरौली सीट से कांग्रेस जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी को टिकट दिया गया है।

पार्टी ने वाराणसी में पिंडरा से अजय राय और रोहनिया से राजेश्वर पटेल को तो सोनभद्र से उम्भा नरसंहार कांड में प्रभावित आदिवासी रामराज गोंड को प्रत्याशी बनाया है। सीतापुर से समीना, सम्भल से निदा अहमद, प्रयागराज दक्षिण से अल्पना निषाद, सीएए आंदोलन में तोडफ़ोड़ की आरोपित सदफ जाफर को लखनऊ मध्य से प्रत्याशी बनाया गया है। जालौन के कालपी से पूर्व विधायक उमा कांति, उरई से पूर्व अपर आयुक्त उर्मिला सोनकर खाबरी को टिकट दिया है। प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से आराधना मिश्रा मोना, बाबागंज से बीनारानी और प्रतापगढ़ सदर से नीरज त्रिपाठी चुनावी मैदान में है। कौशांबी के मंझनपुर से अरुण कुमार विद्यार्थी, फाफामऊ स दुर्गेश पांडेय, प्रयागराज शहर उत्तरी से अनुग्रह नारायण सिंह, शहर दक्षिणी से अल्पना निषाद और बारा विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी मंजू संत को उम्मीदवार घोषित किया गया है।सूची इस प्रकार है : -


1-हाजी मोहम्मद सलीम अंसारी-नजीबाबाद

2, श्रीमती हनरिता राजीव सिंह- नगीना (सुरक्षित)

3 श्रीमती मीनाक्षी सिंह-नेहतौर (सु)

4 मोहम्मद नदीम-मुरादाबाद ग्रामीण

5 मोहम्मद रिजवान कुरेशी - मुरादाबाद नगर

6 हाजी मरघुब आलम-असमोली

7 श्रीमती नीदा अहमद-संभल

8 हैदर अली -सौर

8 यूशुफ अली युसूफ-चमराऊ

9 संजय कपूर-बिलासपुर

10 काजी अली खान-रामपुर

11 समरपाल सिंह-धनोरा (सु)

12 सलीम खान-अमरोहा

13 अर्चना गौतम-हस्तिनापुर (सु)

14 श्रीमती बबीता गुज्जर- किथौर

15 डोक युनूस चौधरी-छपरौली

16 यामीन मलिक- लोनी

17 विजेंद्र यादव-मुरादनगर

18 सुशांत गोयल-गाजियाबाद

19 श्रीमती आभा चौधरी-गढ़ मुक्तेश्वर

20 श्रीमती पंखुड़ी पाठक-नोएडा

21 दीपक भाटी चोटिवाला-दादरी

22 मनोज चौधरी-गुरुदेव

23 गौरांदेव चौहान-बरौली

24 धर्मेंद्र कुमार-अतरौली

25 विवेक बंसल-कोयिल

26 मोहम्मद सलमान इम्तियाज-अलीगढ़

27 दीपक चौधरी-गोवर्धन

28 प्रदीप माथुर-मथुरा

29 विवेक कुमार वाल्मीकि-बलदेव (सु)

30श्रीमती शिवानी सिंह बघेल-इतमादपुर

31 अनुज शर्मा-आगरा दक्षिण

32 विनोद कुमार बंसल-आगरा उत्तर

33 उपेंद्र सिंह-आगरा ग्रामीण (सु)

34 राम नाथ सिकरवार-खेरागढ़

35 होतम सिंह निषाद-फतेहाबाद

36 श्रीमती मनोज दीक्षित-बाह

37 योगेश दिवाकर-टूंडला

38 विजयनगर सिंह-जसराना

39 श्रीमती शशि शर्मा-शिकोहबा

40 श्रीमती प्रतिमा पाल-शिर्सागंज

41 श्रीमती गुंजन मिशा-ऐटा

42विनीता शाक्य-मैनपुरी

43 श्रीमती ज्ञानमती यादव-करहल

44 श्रीमती प्रज्ञा यशोदा-बिसौली (सु)

45 श्रीमती रजनी सिंह- बदायू

46 श्रीमती संतोष भारती-बहेरी

47 मोहमद इलियास-मीरगंज

48 श्रीमती सुप्रिया एरन-बरेली कैंट

49 ओमवीर यादव-औला

50 हरप्रीत सिंह छब्बा-बरखेड़ा

51 एश्वरदयाल पासवान-पूरनपुर (सु)

52 गुरमीत सिंह-जलालाबाद

53 रजनीश कुमार गुप्ता-तिलहर

54 श्रीमती अनुज कुमारी-पोया (सु)

55 श्रीमती पूनम पांडे-शाहजहांपुर

56 तनवीर सफदर-दादरोल

57 श्रीमती रितु सिंह-मोहम्मदी

58 श्रीमती शमीना शफीक-सीतापुर

59 अभिनव भार्गव-विश्वा

60 श्रीमती आरती बाजपेई-बांगर

61 श्रीमती मधु रावत-मोहन (सु)

62 श्रीमती आशा सिंह-उन्नाव

63 ललन कुमार-बख्शी का तालाब

64 रुद्र दमन सिंह-सरोजिनी नगर

65 सादर जफर-लखनऊ मध्य

66-दिलप्रीत सिंह - लखनऊ कैंट

67-श्रीमती ममता चौधरी - मोहनलालगंज (सु)

68-सुशील पासी - बछरावान (सु)

69- प्रदीप सिंघल - तिलोई

70-अर्जुन पासी- सलोन (सु)

71-विजय पासी- जगदीशपुर (सु)

72- सुश्री निखिलेश सरोज - कादीपुर (सु)

73-श्रीमती लुईस खुर्शीद - फर्रुखाबाद

74-श्रीमती सरिता दोहरे - औरैया (सु)

75-श्रीमती उषा रानी कोरी - बिहोर (सु)

76-प्रमोद कुमार जयसवाल - आर्य नगर

77-अजय कपूर- किदवई नगर

78-सोहेल अख्तर अंसारी - कानपुर कैंट

79-कनिष्का पांडे - महाराजगंज

80-श्रीमती उमा कांति - कल्पी

81-श्रीमती उर्मिला सोनकर साबरी - उरई (सु)

82-सागर सिंह - महोबा

83-श्रीमती रंजना भारती लाल पांडे - मानिकपुर

84- शिवाकांत तिवारी - हुसैनगंज

85-श्रीमती आराधना मिश्रा - रामपुर खास

86-श्रीमती बीना रानी - बाबागंज (सु)

87- नीरज त्रिपाठी - प्रतापगढ़

88-अरुण कुमार विद्यार्थी - मंझापुर (सु)

89-श्रीमती दुर्गेश पांडे - फाफामऊ

90-अनुग्रह नाराण सिंह- इलाहाबाद उत्तर

91-अल्पना निषाद - इलाहाबाद दक्षिण

92-श्रीमती मंजू संत - बारा (सु)

93-ज्ञानेश शुक्ला - रामनगर

94-तनुज पुनिया- जैदपुर (सु)

95-श्रीमती चित्त्रा बर्मा - दरियाबाद

96-सुश्री निर्मला चौधरी - हैदर गढ़ (सु)

97-धीरेंद्र प्रताप सिंह- उतरौला

98-श्रीमती रामा कश्यप - गोंडा

99-श्रीमती कांति पांडे - डुमरियागंज

100-श्रीमती लबोनी सिंह- हरैया

102-बसंत चौधरी - रुधौली

103-वीरेंद्र चौधरी - फरेंडा

104-आलोक प्रसाद- महाराजगंज (सु)

105-रविंद्र कुमार - पनियारा

106-श्रीमती रजनी देवी- खजानी (सु)

107- मनीष जायसवाल-पडरौना

108-अजय कुमार लल्लू - तमकुहीराज

109- अखिलेश प्रताप सिंह-रुद्रपुर

110- श्रीमती सेहला अरहरारी-रामपुर खरकाना

111- केशव चंद यादव- भाटपर रानी

112- राम जी गिरी - बरहाज

113- श्रीमती राणा खातून-सागरी

114- प्रवीण कुमार सिंह - आजमगढ़

115- अनिल कुमार यादव - निजामाबाद

116- श्रीमती निर्मला भारती - मेहनगर (सु)

117- अमरेश चंद्र पांडे - मधुबन

118- बनवारीलाल - मोहम्मदाबाद गोहना (सु)

119- सुनील राम - जखनियन (सु)

120- लोटन राम निषाद- गाजीपुर

121-देवेंद्र प्रताप सिंह - सकलडीहा

122- अजय राय - पिण्डरा

123- राजेश्वर पटेल - रोहनिया

124-भगवती प्रसाद चौधरी - छनबे

125- राम राजगोंड - ओबरा






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान