एग्जाम हेतु स्पेशल ट्रेन

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 05 Sep 2020 , 22:01:46 PM
  • Share With



 बुलंदशहर / प्रदीप पण्डित
जिला बुलंदशहर रेलवे के द्वारा यू पी एस सी के एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए एक स्पेशल ट्रेन लगाई गई है। 22 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन आज शाम 5:00 बजे चलकर देर रात 10:30 बजे बरेली पहुंचेगी। इस रेल में 22 डिब्बों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यू पी एस सी के एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। जो एग्जाम छात्र इस ट्रेन से एग्जाम देने बरेली जाएंगे उनकी स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी फिर उनको सैनिटाइज किया जाएगा और उसके बाद उनको ट्रेन में बैठने की अनुमति दी जाएगी। वहीं यह स्पेशल ट्रेन वापसी में बरेली से शाम को 7:00 बजे चलकर वापस बुलंदशहर रात्रि 11:45 पर आएगी। स्पेशल ट्रेन को पहले हापुड़ में पूरी तरीके से सुरक्षा के नजरिए से सेनेटाइज़ किया गया और उसके बाद पूरी ट्रेन को लॉक करके लाया गया है। वहीं ट्रैन में जो छात्र बरेली एग्जाम देने के लिए जाएंगे उनके साथ स्पेशल स्क्वायड सुरक्षा के लिए साथ चलेगी साथ ही छात्रों के लिए स्पेशल वुमन स्क्वायड का भी इंतजाम किया गया है




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान