एनआइए ने विधायक की हत्या के मामले में नक्सलियों की सूची जारी की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 10 Jul 2021 , 17:46:34 PM
  • Share With



जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले बार लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों की बारुदी सुरंग के विस्फोट से भाजपा विधायक भीमा मंडावी और उसके अंगरक्षकों की हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने एक दर्जन से अधिक वांछित नक्सलियों की सूची जारी कर दी है।

सूत्रों के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 09 अप्रैल को नक्सलियों की बारुदी सुरंग के विस्फोट से भाजपा विधायक भीमा मंडावी और उसने तीन अंगरक्षकों की मौत हो गयी थी। इस मामले में एनआइए ने 20 वांछित नक्सलियों की सूची जारी कर दी है। एनआइए की सूची में गणेश उइके, माड़वी हिड़मा, बसवराज समेज कई दुर्दांत नक्सल कमांडरों के नाम शामिल है। एनआइए ने इन लोगों पर अधिकतम सात लाख तक का इनाम घोषित किया हुआ है। इनकी सूचना देने वालों को भी उचित इनाम देने और उनका नाम गुप्त रखने का एलान किया गया है।

अब तक की जांच के बाद कुल पांच लोगों को गिरफ्तारी की गयी हेै जिसमें अधिकांश ऐसे ग्रामीण है जिन पर नक्सलियों को सामान सप्लाई करने जैसे आरोप है।

एनआईए की जारी सूची में नक्सलियों के बटालियन एक के कमांडर विनोद, जगदीश के अलावा माड़वी देवे, मांडवी लिंगा, कुहराम सुनीता, नम्बाला केशव राव, भूपति उर्फ सोनू, देवजी, मिडिय़म सुरेश, साईनाथ, जयलाल मंडावी, लिंगे मड़काम, माड़वी मासा, कोसा, उमेश हेमला, कट्टम सुदर्शन, चैतू, बारसे जोगा शामिल है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान