एलओसी पर 300 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार सेना अलर्ट

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 21 Oct 2020 , 20:09:09 PM
  • Share With



श्रीनगर, जम्मू कश्मीर I पड़ोसी देश को रास नहीं आ रहा है जम्मू कश्मीर में प्रतिदिन बदलते हालात I सेना की मुस्तैदी के चलते जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कम होती संख्या से परेशान सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के आका भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं I सेना को जानकारी मिली है कि 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं I 

 पड़ोसी देश पाकिस्तान पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत में आतंकवादी गुस्सा इट की तैयारी में जुटा हुआ है, भारतीय सेना के मुताबिक इस वर्ष अभी तक 30 आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं I भारतीय सेना की सतर्कता के चलते के मंसूबों पर अभी तक पानी फिरता नजर आ रहा है I 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान